UPI Launched in France “Launch of UPI in France: While the UPI payment system is highly popular in our country, India, and as a result, almost everyone here conducts all their online payments through UPI. With the assistance of the UPI payment system, we can complete any online payment in just a matter of seconds.”
हमारे देश भारत में UPI पेमेंट सिस्टम बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, और इसी कारण लगभग सभी लोग UPI के द्वारा ही अपनी सारी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। UPI पेमेंट सिस्टम की मदद से हम कोई भी ऑनलाइन पेमेंट सिर्फ कुछ चंद सेकंडो में ही कर सकते हैं।
Until now, the convenience of making payments through UPI was exclusive to India. However, this payment system is now being introduced in several other countries, with India playing a role in assisting these nations. Recently, UPI has been launched in a developed country, signifying that now you can conduct online transactions through the UPI payment system even outside India.”
पर अभी तक UPI द्वारा पेमेंट करनी की सुविधा सिर्फ भारत में ही थी, पर अब यह पेमेंट सिस्टम कई दूसरे अन्य देशों में भी शुरू हो रहा हैं जिसके लिए भारत अन्य देशों की मदद कर रहा हैं। अब इसी तरह दुनिया के एक विकसित देश में UPI लॉन्च हो चुका हैं यानी अब आप भारत से बाहर भी UPI पेमेंट सिस्टम द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Let us inform you that recently UPI has been launched in the country of France, allowing you to make online payments in France using your Indian accounts through UPI. However, information about the launch of UPI in France is not widely known, so in today’s post, we will provide you with a comprehensive update on ‘UPI Launched in France’ to ensure you have complete knowledge about it.”
हम आपको बता दें की हाल ही में फ्रांस देश में UPI लॉन्च हो चुका हैं यानी अब आप France में अपने भारतीय खाता द्वारा UPI की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। पर UPI Launched in France के बारे में पूरी अपडेट की जानकारी बहुत ही कम लोगो को हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको UPI Launched in France की पूरी अपडेट देने वाले हैं ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी हो सके।
Eiffel Tower से हुई शुरुवात: UPI Launched in France
National Payments Corporation of India (NPCI) ने फ्रांस की फाइनेंशियल कंपनी Lyra के साथ मिलकर फ्रांस में UPI को लॉन्च किया हैं जिसकी शुरुवात इन्होंने Eiffel Tower से की हैं। यानी Eiffel Tower देखने आने वाले सभी भारतीय पर्यटक वहा पर Eiffel Tower देखने के लिए अगर टिकट खरीदते हैं तो अब उनको वहा UPI का भी ऑप्शन मिल जाएगा।
UPI Launched in FranceOFFICIAL WEBSITE
जिसके जरिए भारतीय पर्यटक अपने भारतीय बैंक खाता के द्वारा सिर्फ UPI की मदद से Eiffel Tower की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। हम आपको ये भी बता दें कि फ्रांस में UPI लाने के लिए NPCI का ग्रुप पिछले दो सालों से Lyra के साथ काम कर रहा था जिसके बदौलत अब Eiffel Tower से फ्रांस में UPI पेमेंट शुरू हो चुका हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा हैं कि आने वाले समय में पूरे फ्रांस देश में भारतीय लोग UPI पेमेंट सिस्टम की मदद से कही पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। Eiffel Tower पर UPI का इस्तमाल करने के लिए आपको सिर्फ वहा दिए हुए Scanner को अपने UPI एप्लीकेशन से Scan करना और फिर आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी Eiffel Tower की टिकट बुक कर सकेंगे
इन देशों में भी चलता हैं UPI
आज के समय पूरी दुनिया हमारे देश द्वारा बनाए हुए UPI System को प्यार देती हैं और हर देश इस पेमेंट सिस्टम को अपनाना चाहते हैं जिसके लिए काम भी चल रहा हैं। फ्रांस के आलावा कई और अन्य देश भी हैं जिन्होंने UPI Payment सिस्टम को अपना लिया हैं।
नीचे हमने उन सभी देशों के बारे में लिखा हुआ हैं जहा पर आप UPI पेमेंट सिस्टम द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
फ्रांस
भूटान
सिंगापुर
संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
ओमान
ऑस्ट्रेलिया
हांगकांग
यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
इन सभी देशों में आप आसानी से UPI सिस्टम द्वारा अपने भारतीय बैंक खाता से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
इन देशों में आने वाला है UPI
इस समय NPCI अन्य दूसरे देशों के साथ भी समझोते कर रही हैं जिसके द्वारा दूसरे सभी देशों में भी UPI से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सके। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और एक अच्छे पार्टनर रूस के साथ भी NPCI समझौते को लेकर बात कर रही हैं।
इसी कारण आने वाले समय में श्रीलंका और रूस में भी भारतीय नागरिक UPI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। आपको बता दें कि भारत के अंदर भी UPI ट्रांजैक्शन पहले से अधिक बढ़ती जा रही हैं इसी कारण लोग अब विदेशों में भी UPI का इस्तमाल करना चाहते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको UPI Launched in France के बारे में पूरी अपडेट मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी UPI Launched in France के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।