OPPO A38 EMI Price in India– Discount, Exchange Offers & Specifications

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

you tube video link

यह भी पढ़े – 5 Best Serial Killer Web Series :

यह भी पढ़े – Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage

OPPO A38 EMI Price in India: Oppo A38 1,111 रूपये में मिल रहा है। इसपर अभी लिमिटेड टाइम डील के तहत 7,000 रूपये छूट मिल रही है। पीछे के तरफ 50MP के कैमरा और 5000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है। आइए जानते है

ओप्पो के यूजर्स के लिए खुशखबरी है, Oppo A38 Smartphone अब सस्ते में खरीद सकते है। क्योंकि इस पर भारी मात्रा में डिस्काउंट मिल रहा है। इस Oppo के फोन वॉटरप्रूफ डिस्प्ले और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। अमेजन पर फ्लिपकार्ट के तुलना में सस्ता मिल रहा है। आइए जानते है OPPO A38 Price in India, Discount Offer, Exchange, EMI Plans & Specifications के बारे में

Oppo A31 दे रहा है Rs 10,000 से भी कम दामों में ट्रिपल कैमरे ,6GB रैम और भी बहुत कुछ

OPPO A38 Price in India
Oppo A38 Price की बात करे तो, इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP अमेजन इंडिया पर 16999 रूपये हैं। ओप्पो के यह डिवाइस ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन मे आते हैं। इसपर और भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे है जिसे आप Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है Oppo A38 Discount Offer Today के बारे में

Oppo A38 Discount Offer Today
Oppo A38 Discount की बात करे तो, इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 41 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 7000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 9999 रूपये रह जाते हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 999 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। आइए जानते हैं OPPO A38 Exchange Price के बारे में

OPPO A38 Exchange Price
OPPO A38 Exchange Price की बात करे तो, इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 9450 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके पुराने स्मार्टफोन इस फोन दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा लाभ ले सकते है। आइए जानते है OPPO A38 EMI Price in India के बारे में

OPPO A38 EMI Price in India
OPPO A38 EMI Price की बात करे तो, इसके 4/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर तीन ईएमआई प्लांस मिल रहे है। इस पर मिल रहे पहला ईएमआई प्लान 1667 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा, जिसका Down Payment जीरो रुपया देना होता है। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। इसका दूसरा ईएमआई प्लान जो की सबसे Lowest EMI Plan कहा जाता है, 1111 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भरना होगा। जिसका Down Payment 3333 रूपये देना होता है। एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।

वहीं इसके तीसरा ईएमआई प्लान 1250 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। अगर आपको यह स्मार्टफोन ईएमआई प्लान के तहत खरीदना है तो Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है OPPO A38 Specifications के बारे में

OPPO A38 Specifications
Feature Details
Display 16.66 cm, 89.80% screen ratio, HD+ resolution, 90/60 Hz refresh rate, 90 Hz touch sampling rate
Camera 50 MP main camera, 2 MP mono camera, 5 MP front camera
Processor MediaTek Helio G85 CPU with eight cores, up to 2.0GHz
Battery 5000mAh/19.55Wh
RAM and ROM 4/6GB+128GB
Video 1080P/720P@30fps
Biometrics Fingerprint
Sensors Geomagnetic sensor, light sensor
Connectivity WLAN
Operating System ColorOS 13.1

OPPO A38 EMI Price in India

OPPO A38 EMI Price in India
OPPO A38 EMI Price in India

AYUSH SAINI