Gamma App की मदद से PPT और PDF बनाए बस कुछ ही चुटकियों में!
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह भी पढ़े – Nothing Ear 3 Price in India:
Gamma एक नया AI प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट और वेबपेज AI की मदद से कुछ ही सेकंड में बना सकते है।
AI Generator की मदद से आप text से कुछ ही सेकंड में content बना सकते है।
इसमें आप अपने कंटेंट में मीडिया जैसे विडिओ, gif, charts आसानी से add कर सकते है।
इसने स्टाइलिश template मिलते है जिसको आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते है।
एक ही क्लिक से आप अपने डॉक्यूमेंट के स्टाइल को चेंज कर सकते है।
इसमें बनाई presentation और documant को आप आसानी से किसी भी डिवाइस में शेयर कर सकते है।
टीचर और प्रोफेसर इसमें lesson और कोर्स course content plan कर सकते है।
Gamma App में बिजनेसमैन client के लिए demo pitch decks बना सकते है।
आशा है कि अपको यह आर्टिकल पढ़ कर Gamma App के फीचर्स और Plan & pricing के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया पर शेयर करे। और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे teligram ग्रुप से जुड़े।
Gamma App में रेडिमेट template दिए होते है जिसे आप customise करके अपनी ppt बना सकते है, तैयार की हुई ppt या pdf को आप डाउनलोड भी सकते है। इस AI वेबसाइट का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज और कम्पनीयो में बहुत किया जा रहा है तो चलिए विस्तार में इस AI वेबसाइट के बारे में जानते है
gamma app को आप फ्री और paid version में यूज़ कर सकते है इसको यूज़ करने के 3 प्लान दिए गए है, इसमें free, pro,और plus प्लान है। इसमें month और yearly प्लान इस प्रकार जोकि नीचे दिए गए है:-
Gamma App