Dividend Share list 2024:कौन सी कंपनी दे रही है डिविडेंड और बोनस शेयर?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह भी पढ़े – Ultraviolette, HPCL to join hands for EV charging network.
dividend share list 2024: 7 कंपनी डिविडेंड और बोनस शेयर देने जा रही है। जब भी कोई कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर अनाउंस करती है तो उनके शेयर प्राइस में तेजी आना स्वाभाविक है। जिनके पास पहले से होल्डिंग्स में इन कंपनी के शेयर हैं वह तो मुनाफा कमा ही सकते हैं बल्कि तय की हुई एक्सपायर डेट से पहले जो इन्वेस्टर कंपनी के शेयर को बाय करते हैं वह भी रिटर्न कमा सकते हैं।
डिविडेंड क्या है?
Dividend Share list 2024 से पहले हम ये जान लेते है की डिविडेंड क्या है? जब भी कोई कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो कंपनी द्वारा उस प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में निवेशकों को प्रति शेयर के हिसाब से गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है।
बोनस शेयर क्या है?
जब किसी कंपनी को लगता है उसके शेयर प्राइस की कीमत मार्केट कैप के अनुसार ज्यादा है, रिटेल निवेशक उसमें कम दिलचस्पी लेते हैं तो कंपनी शेयरों को विभाजित कर देती है।
अगर कोई कंपनी एक 1:2 शेयर का बोनस दे रही है तो जिस निवेशक के पास उस कंपनी के 10 शेयर हैं तो उसे 20 शेयर बोनस में मिल जाते हैं और शेयर होल्डर के पास 10 शेयर के 30 शेयर हो जाते हैं और इसी के साथ शेयर का प्राइस भी उसी अनुपात में कम हो जाता है।
dividend share list 2024: Castrol India
कैस्ट्रोल इंडिया कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को Dividend का तोहफा देने जा रही है और इस कंपनी ने प्रति शेयर 4.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। और इसकी रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2024 तय की गई है इस कंपनी के जितने भी शेयर शेयरहोल्डर के पास होंगे प्रति शेयर ₹4.50 के हिसाब से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएंगे।
Ok play India
इस कंपनी ने 1:10 stock split का अनाउंस किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 11 मार्च 2024 है, जिस किसी भी शेयरहोल्डर के पास इस कंपनी के शेयर हैं। वह एक शेयर के 10 शेयर हो जाएंगे। और शेयर की कीमत भी 1:10 में विभाजित हो जाएगी।
Rama steel tube
इस कंपनी का शेयर 41 रुपए पर पर ट्रेड कर रहा है रामा स्टील ट्यूब कंपनी ने एक शेयर पर दो Bonus Share का अनाउंस किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2024 तय की गई है।
Gujrat Ambuja Exp
गुजरात अंबुजा कंपनी ने एक शेयर पर एक Bonus Share का अनाउंस किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 15 मार्च, 2024 तय की गई है जिस निवेशक के पास 15 मार्च से पहले इस कंपनी के शेयर होंगे उसके शेयर डबल हो जाएंगे और शेयर का प्राइस भी उसी हिसाब से एडजस्ट हो जाएगा ।
Mk Proteins
एमके प्रोटीन कंपनी का शेयर ₹45 पर ट्रेड कर रहा है और यह कंपनी एक शेयर पर दो बोनस शेयर का गिफ्ट देने जा रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 15 मार्च 2024 रखी गई है।
Waaree Renewables
कंपनी का शेयर 7445 रू पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में एक वीक में 1000 रुपए और एक दिन में ₹350 की तेजी आई है। कंपनी प्रति दो शेयर को 10 शेयर में कन्वर्ट करने जा रही है, मतलब जिस शेरहोल्डर के पास इस कंपनी। के दो शेयर होंगे तो वह 10 शेयर में कन्वर्ट हो जाएंगे और शेयर की कीमत भी उसी अनुपात में कम हो जाएगी इसकी रिकॉर्ड डेट 15 मार्च, 2024 तय की गई है।
Sbi Life Insurance
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने dividend का अनाउंस किया है। SBI कितना डिविडेंड देगी अभी इसका अनाउंस नहीं हुआ है और इसकी रिकॉर्ड डेट 15 मार्च, 2024 तय की गई है.
Disclaimer
taaza time की तरफ से यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में वित्तीय जोखिम को ध्यान में एक्सपर्ट की सलाह से अपनी जिम्मेदारी पर निवेश करें.
read more
Best stock pick 2024: लॉन्ग टर्म के लिए कौन से शेयर खरीदे?
Shree Karni Fabcom IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, जानें GMP price सहित पूरी डिटेल्स
Dividend Share list 2024:
AYUSH SAINI