BMW G 310 GSके शानदार फीचर और कीमत के बारे में पूरी डिटेल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

you tube video link BMW G 310 GS

यह भी पढ़े -TVS Apache RR 310

यह भी पढ़े – Kawasaki Ninja 300

BMW G 310 GS : बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल इसका नाम BMW G 310 GS है. और यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. यह बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वालीएक एडवेंचर बाइक है. और इस एडवेंचर बाइक में 313 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो की रीडिंग के लिए एक बेहतरीन इंजन साबित होता है. अगर इस राइडिंग बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

BMW G 310 GS On road price

बीएमडब्ल्यू की यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 3,72,648 लाख रुपया हैं. और यह बाइक चार कलर के साथ उपलब्ध है. जैसे की कॉस्मिक ब्लैक, रेड, सफेद और रेड जैसे शानदार कलर इसमें मिलते हैं. और इस बाइक का कुल वजन 175 किलो का है.

Feature Specification
Engine Capacity 313 cc
Mileage (ARAI) 30 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 175 kg
Fuel Tank Capacity 11.5 litres
Seat Height 835 mm

BMW G 310 GS : बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल इसका नाम BMW G 310 GS है. और यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. यह बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वालीएक एडवेंचर बाइक है. और इस एडवेंचर बाइक में 313 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो की रीडिंग के लिए एक बेहतरीन इंजन साबित होता है. अगर इस राइडिंग बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

BMW G 310 GS feature list

बीएमडब्ल्यू G 310 के सुविधा की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे की मोबाइल चार्जिंग स्लॉट,एक डिजिटल डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, इस एडवेंचर बाइक के और फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप जैसे लाजवाब फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. नीचे इस बाइक की फीचर की जानकारी पूर्ण रूप से टेबल में दी गई है.

Feature Variant Safety
Speedometer Digital Digital
Tachometer Digital Digital
Tripmeter Digital Digital
Odometer Digital Digital
Additional Features Of Variant Luggage Rack, Seat Type Split, Body Graphics Yes –
Pass Switch – Yes
Clock Yes Yes
Stepup Seat Yes –
Passenger Footrest Yes –

BMW G 310 GS Engine specification
बीएमडब्ल्यू G बाइक को पावर देने के लिए इसमें 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर का 4 स्टॉक का इंजन के साथ इसको जोड़ा गया है. और यह इंजन 28 Nm की शक्ति 7500 rpm की मैक्स टॉर्क पावर जनरेट करता है. और 34 PS के साथ 9500 rpm की मैक्स पावर जनरेट करके देता है. इस इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटे की कंपनी द्वारा बताई गई है.

BMW G 310 GS Mileage
बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो इसको 29 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है. और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.

BMW G 310 GS Suspension and brake
अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए जाते हैं. और पीछे की तरफ फर्स्ट अल्युमिनियम ड्यूल स्विंग एआरएम सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है. और इसके टायर की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ और ब्रेकिंग में डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

BMW G 310 GS Rivals
बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला भारतीय बाजार में Ninja 300, KTM 390 Adventure, Royal Enfield Himalayan 450 से इसका मुकाबला होता है.

you tube video link BMW G 310 GS

BMW G 310 GS

BMW G 310 GS
BMW G 310 GS

AYUSH SAINI